In Media

In Media
Free Super specialty health camp with Bohra community
In Media
Free Super specialty health camp with Bohra community
In Media
Free Super specialty health camp with Bohra community
In Media
Free Super specialty health camp with Bohra community
In Media
Free Super specialty health camp with Bohra community
In Media
Free Super specialty health camp with Bohra community
In Media
Free Super specialty health camp with Bohra community
Scroll to Top

वेदा हॉस्पिटल में हुए निशुल्क परामर्श शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

उज्जैन, 10 दिसंबर 2023। उज्जैन में जिले के पहले कैंसर समर्पित एवं मल्टीस्पेशलिटी वेदा हॉस्पिटल में रविवार 10 दिसंबर 2023 को निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 से दोप. 2 बजे तक चले इस स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन, कैंसर, न्यूरोफिजिशियन, सर्जरी, गायनेकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक और नाक कान गले से जुड़े विकारों पर निशुल्क परामर्श दिया गया। वहीँ इंदौर के किडनी रोग विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अर्पित नीमा एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ न्यूरोफिजिशियन डॉ. अर्चना वर्मा ने भी शिविर में निशुल्क परामर्श दिया। इस परामर्श शिविर के माध्यम से विशेष सन्देश ‘बीमारी की पहचान है ज़रूरी, आज ही शरीर की जाँच कराएँ पूरी’ दिया गया।

वेदा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ समन्वय अग्रवाल ने बताया “हमारे आसपास ऐसे कई लोग हैं जो गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि उन्हें कौनसा रोग है। इस निशुल्क परामर्श शिविर का उद्देश्य लोगों में रोगों और उसके उपचार से जुड़ी जानकारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस नि:शुल्क शिविर ने हर उम्र के लोगों को फायदा तो पहुंचाया है। हमारा उद्देश्य यही है कि लोग बीमारियों के प्रति जागरूक रहे, इसीलिए यह आयोजन किया गया था।”

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डॉ अग्रवाल ने बताया, “इस शिविर में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. गार्गी मुले, ओर्थो स्पेशलिस्ट डॉ. जय शर्मा, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. दीपक फुलवानी, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. अक्षय भार्गव और सर्जरी स्पेशलिस्ट डॉ. पुष्पेंद्र जैन एवं डॉ. प्रशांत पाटीदार ने अपना विशेष योगदान दिया। परामर्श शिविर में लगभग 250 पंजीकरण हुए वहीँ 200 से अधिक लोगों ने पैथोलॉजी और एक्स-रे की जांच कराई। जिनमें सामान्य रोगों की पुष्टि हुई, उन्हें आगे की जांच एवं उपचार की सलाह दी गई है।”

निशुल्क परामर्श शिविर में आए लोगों के लिए डायबिटीज़ (ब्लड शुगर), थाइरॉइड (TSH), हृदय (टोटल कोलेस्ट्रॉल), लिवर (SGPT) किडनी (क्रिएटिनिन सीरम), संबंधित जाँच केवल ₹149 में की गई एवं अन्य सभी जाँचों पर 30% की छूट दी गई।